आइये आपका स्वागत है

Tuesday 28 May 2013

काश वो पल फिर से लौट आयें .........


जब जब मई आता फिर से दर्द जगाता है
बहुत तड़पाता है , बहुत रुलाता है
भीड़ में भी जाने क्यूँ तन्हा कर जाता है
फिर से उस दर्द को हवा दे जाता है
जिससे भूलने के लिए बरसों थे लगे
लेकिन फिर से  अहसास कराता है
उस पल का जिसमें मुझसे मेरे वो
सबसे अजीज हमेशा के लिए जुदा हुए
और वो सब अपने साथ ले गए
जिससे मेरा वजूद था जुड़ा.........!
जहाँ कभी अपना बचपन बिताया था
जहां से वो हसीं यादें जुडी थी जो
अब एक सपना ही बन कर रह गयी
वो तो गए ही साथ में मेरा सब ले गए
और दिल में एक दर्द भरा घाव दे गए
आज तक भी वो घाव भर नहीं पाता ....!
आँखे कुछ ढूँढती हैं दिल चुपके से रो जाता है
वो यादों का तूफ़ान रह रह कर उठता है
और मुझे बहा ले जाता है उस सुनहरे पल में
जहाँ तुम दोनों संग मिलकर जाने कितने
रंगीन और हसीं खवाब बुने थे जाने कितने
वो पल थे जिनमे हम लोगों की खट्टी मीठी
इन्द्रधनुष सी सतरंगी यादें थी  जो अब कहीं
काले बादलों में जा छुपी हैं फिर से न
लौटकर आने के लिए , लेकिन वही यादें
रह रहकर क्यूँ दर्द दे जाती हैं .........!
काश वो समय लौट आये फिर से
चाहे पल दो पल के लिए ही सही
मैं फिर से जीना चाहती हूँ उस पल को
उन यादों को जिनमे तुम थे हम थे और
और हमारा वो प्यारा सा घर था जहाँ
कभी तुम्हारी डांट सुनती थी तो कभी
तुम दोनों के प्यार का सागर हिलोरे लेता था ....!

14 comments:

  1. अपनों से बिछुडना दर्द की ऐसी लकीर खींच जाता है जो भारती नहीं है ... गहरे पल साथ रहते हैं ... दिल को छूते शब्द ...

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर भावनायें और शब्द भी ...बेह्तरीन शुभकामनायें.अभिव्यक्ति ...!!

    ReplyDelete
  3. बहुत ही सुन्दर भावपूर्ण रचना.

    ReplyDelete
  4. ये दर्द मन को हमेशा यूँ ही सालता रहता है .... भावमय करते शब्‍दों का संगम
    आभार इस उत्‍कृष्‍ट प्रस्‍तुति के लिये
    सादर

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर भावनायें वाह बहोत खुब...उत्तम......

    ReplyDelete
  6. नमस्कार !
    आपकी यह रचना कल बुधवार (29-05-2013) को ब्लॉग प्रसारण: अंक 10 पर लिंक की गई है कृपया पधारें.

    ReplyDelete
  7. Kuchh yaden taumr peechha nahee chhodti .....bahut sundar rachana...pahli baar aapke blogpe aayi hun...bada achha laga!

    ReplyDelete
  8. गहरे प्रेम सिक्त शब्द. सुन्दर रचना.

    ReplyDelete
  9. जीवन के सुनहरे पल अतीत बन जाने के बाद भी कभी-कभी स्मृति-पटल को अश्रुओं से नम कर देते हैं.

    कौन आयेगा विजन परदेस में
    मौन पलकें क्यों प्रतीक्षा में बिछी
    क्यों लहर में झूलता है चंद्रमा ?
    कौन तारा झील से टकरा गया ?????

    ReplyDelete
  10. yaaden sirf yaaden hoti hai..iss liye uske na hone ki pir gehri hoti hai..!

    ReplyDelete
  11. बहुत ही अच्छी लगी मुझे रचना........शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  12. अपनोँ के बिछड़ने का दर्द बहुत सालता है। इसे वही जानता है जो अनुभव करता है। भावपूर्ण रचना। बधाई

    ReplyDelete
  13. अपनोँ के बिछड़ने का दर्द बहुत सालता है। इसे वही जानता है जो अनुभव करता है। भावपूर्ण रचना। बधाई

    ReplyDelete
  14. अपनोँ के बिछड़ने का दर्द बहुत सालता है। इसे वही जानता है जो अनुभव करता है। भावपूर्ण रचना। बधाई

    ReplyDelete

पधारने के लिए धन्यवाद